Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

जागरुकता अभियान

Description: फायर सर्विस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अग्निसुरक्षा के सम्बन्ध में राजकीय पॉलिटेक्निक रतूड़ा रुद्रप्रयाग में जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के समस्त कार्यरत स्टॉफ एवं शिक्षारत समस्त छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों व यत्रों के उपयोग एवं संचालन की जानकारी/डेमो देकर जागरुक किया गया। साथ ही आग की परिभाषा, प्रकृति एवं स्वरुप तथा आग बुझाने की विधियों के सम्बन्ध में विस्तृत व्याख्यान देकर जानकारी प्रदान दी गयी।.

...

वाहन दुर्घटना रेस्क्यू

Description: आज प्रातःकाल लगभग 10ः00 बजे के आस-पास सूचना प्राप्त हुई कि एक बोलेरो वाहन (UK09TA0266) जो कि गौरीकुण्ड के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। इस सूचना पर मौके पर चौकी गौरीकुण्ड, कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य किया गया। निकाले गये व्यक्तियों का विवरणः- 1. पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष) 2. आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष) 3. महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष) 4. सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष) 5. विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 22 वर्ष) 6. पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 29 वर्ष) 7. मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) 8. दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 15 वर्ष) 9. सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष) 10. सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष) 11. मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष) 12. सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष) 13. राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष) 14. देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष) इनमें से कतिपय व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनको कि सोनप्रयाग स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित यात्रियों द्वारा बताये गये विवरण के अनुसार 01 व्यक्ति सुनील दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) भी उनके साथ वाहन में सवार थे। जिनकी ढूंढ खोज जारी है।.

...

धनराशि ढूंढ़कर करायी वापस

Description: श्री केदारनाथ धाम दर्शनों को आयी श्रीमती जगता देवी (उम्र 70 वर्ष) निवासी गुलबर्गा, कर्नाटक की नगद धनराशि ₹ 3800 मन्दिर परिसर में कहीं खो गये थे। अपनी नगद धनराशि खो जाने के कारण श्रद्धालु काफी परेशान थी व उनकी परेशानी को श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी नरेन्द्र शुक्ला ने समझते हुए यात्रा पर आये अन्य श्रद्धालु जो कि कन्नड़ भाषा जानते थे की सहायता से इनकी समस्या को जाना गया व तदोपरान्त अपने अथक प्रयासों से वृद्ध अम्मा की खोई हुई धनराशि ढूंढकर उनको लौटायी गयी। पुलिस द्वारा की गयी मदद का इन श्रद्धालु ने आभार प्रकट किया.

...

जागरूकता अभियान

Description: रुद्रप्रयाग पुलिस की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व साइबर सैल की टीम द्बवारा बसुकेदार क्षेत्र में जीआईसी बसुकेदार में पहुंचकर जागरुकता अभियानच लाया गया.

...

रूट डायवर्जन

Description: विगत दिवसों में हुई बारिश के चलते जनपद चमोली के चटवापीपल क्षेत्र (गौचर व कर्णप्रयाग के मध्य) में लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे इस स्थान पर यातायात बाधित हो रहा है। जनपद चमोली की ओर जाने वाले वाहनों को रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से मार्ग की वास्तविकता से अवगत कराते हुए वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद पुलिस के स्तर से जनपद चमोली हेतु जाने वाले यात्री व स्थानीय वाहन चालकों को निरन्तर जागरुक कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की हिदायत दी जा रही है। जनपद चमोली में आवागमन हेतु इन वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग करें - जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले (छोटे वाहन)- रुद्रप्रयाग - गौचर क्षेत्रान्तर्गत से भट्टनगर - रानो-बमोथ- खाल सरमोला- कर्णप्रयाग जनपद चमोली में प्रवेश करने वाले (बड़े वाहन) - रुद्रप्रयाग- सतेराखाल-दुर्गाधार- चोपता - मोहनखाल - पोखरी - कर्णप्रयाग या रुद्रप्रयाग - तिलवाडा - अगस्तमुनि - कुण्ड - ऊखीमठ - चोपता - मण्डल - गोपेश्वर.

...

वाहन दुर्घटना रेस्क्यू

Description: अवगत कराना है कि आज सुबह बांसवाड़ा क्षेत्र में एक मैक्स वाहन Uk02TA0087 मैक्स दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क से लगभग 15 फीट नीचे गिरा है। वाहन में चालक सहित 7 लोग सवार थे‌। सभी को हल्की चोटें हैं। सभी को PHC अगस्त्यमुनि में लाकर आवश्यक उपचार दिलाया जा रहा है।.

...

देर रात्रि में हुए हादसे के घटना स्थल का एसपी रुद्रप्रयाग ने किया निरीक्षण

Description: अवगत कराना है कि कल दिनांक 09 सितम्बर 2024 की सांयकाल कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत कुछ यात्रियों के ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से दबने की सूचना पर रेस्क्यू टीमों द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्य कर रात में ही घायलों को सुरक्षित निकाल गया। कल रात्रि को 01 मृतक व आज 04 मृतकों के शव बरामद किये गये। देर रात्रि को ही सूचना मिलने के उपरान्त आज प्रातःकाल एसपी रुद्रप्रयाग अपने केदारनाथ भ्रमण के बीच वापस आकर हादसा स्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा रेस्क्यू कार्य में लगी टीमों से वार्ता की गयी तथा किये जा रहे रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया गया। उनके द्वारा घायलों के उपचार की जानकारी ली गयी तथा मृतकों के शवों को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप पंचायतनामा व पोस्टमार्टम सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा उपस्थित एसएचओ सोनप्रयाग को निर्देशित किया गया कि मृतकों के परिजनों की यथासम्भव आवश्यक मदद की जाये। दिनांक 31 जुलाई 2024 के पश्चात एवं समय-समय पर हो रही बारिश के चलते आवागमन हेतु खतरनाक हो चुके सड़क मार्ग एवं पैदल मार्ग पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर ड्यूटीरत किये जाने के निर्देश दिये गये। मौसम खराब होने की सम्भावना के दृष्टिगत रखते हुए सभी यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस बल एवं चौकी व थाना प्रभारियों के मध्य उचित सामन्जस्य बनाकर यात्रियों को भी मौसम खराब होने तथा हाल में घटित घटनाओं के दृष्टिगत आवागमन पूर्णतया बन्द करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोनप्रयाग देवेन्द्र असवाल, थाना प्रभारी गुप्तकाशी राकेन्द्र कठैत, उपनिरीक्षक ललित भट्ट सहित रेस्क्यू कार्य में लगे एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के प्रभारी मौजूद रहे।.

...

वाहन दुर्घटना रेस्क्यू

Description: आज दिनांक 04.09.2024 को लगभग 14:30 बजे करीब एक अल्टो वाहन नरकोटा और सम्राट होटल के मध्य सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी जवाड़ी केशवानन्द के नेतृत्व में पुलिस बल ने तत्काल रेस्क्यू कार्य कर वाहन सवार तीन घायल व्यक्तियों को 112 वाहन के माध्यम से जिला हॉस्पिटल रुद्रप्रयाग उपचार हेतु भेजा गया है। सभी घायलों को सामान्य चोटें आयी हैं।.

...

दूरी बनायें रखें

Description: सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाकर रखें, ताकि अचानक लगने वाले ब्रेक से दुर्घटना से बचा जा सके।.

...

मुफ्त वाई फाई से सावधान रहें।

Description: असुरक्षित नेटवर्क पर अपनी सुरक्षा को खतरे में न डालें।.